Viral Desi Bike: इंटरनेट पर वायरल हुआ लड़के का देसी जुगाड़, शख्स ने लोहे के पाइप से बनाई 7 सीटर साइकिल, आप देख रह जायेंगे हेरान
नई दिल्ली:- Seven Seater Desi Bike : इस अद्भुत और मंत्रमुग्ध कर देने वाली साइकिल का वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ‘संदीप प्रजापति’ ने पोस्ट किया, जिसे खबर लिखे जाने तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही जनता इस पर फनी कमेंट्स भी कर रही है।
Viral Reel On Instagram: सोशल मीडिया पर जुगाड़ से बनी बाइक और गाड़ियां तो देखी ही होंगी. अब एक साइकिल वायरल हो रही है। और हां, यह कोई अकेली बाइक नहीं है। जी हां, इस साइकिल में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं। कहते हैं, आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है… तो भई, ये तो कमाल है इनका। इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.
कई लोग हैरान हैं कि आखिर ये चमत्कार हुआ कैसे। दरअसल, इस अद्भुत और मंत्रमुग्ध करने वाली साइकिल का वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ‘संदीप प्रजापति’ ने पोस्ट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही जनता इस पर फनी कमेंट्स भी कर रही है।
क्या आपने कभी 7 सीटर साइकिल देखी है?
इस इंस्टाग्राम रील को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें हम देख सकते हैं कि लड़कों का ग्रुप एक अनोखे चक्र पर जा रहा है। आसपास के लोग साइकिल को देख रहे हैं। वीडियो देखकर पता चलता है कि ये ‘बाइक’ एक 7 सीटर है जिसे कई लोहे के पाइपों को जोड़कर बनाया गया है! इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। साथ ही साइकिल के पिछले हिस्से में एक बैटरी लगी होती है, जो इसे चलाती है। कई यूजर्स का दावा है कि यह डीडवाना (राजस्थान) है। हालांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वैसे आपको लड़कों का ये जुगाड़ कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताएं।