Vande Bharat News: आज से पटरी पर दौड़ेगी राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी करेंगे हरी झंडी, देखें कौन सा रूट होगा
Riskynews Webteam: नई दिल्ली:- रेल प्रशासन द्वारा अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वन्दे भारत ट्रेन सेवा का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 अप्रैल) दिल्ली से जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी जयपुर में मौजूद रहेंगे. यह ट्रेन 13 अप्रैल, 2023 से नियमित सेवा शुरू करेगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव के रास्ते राजस्थान में अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 12 अप्रैल को ट्रेन संख्या 09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सेवा जयपुर से सुबह 11 बजे रवाना होकर शाम 16 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. पहली विशेष ट्रेन सेवा रास्ते में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशनों पर रुकेगी।
अजमेर-दिल्ली कैंट का नियमित संचालन 13 अप्रैल से शुरू होगा
अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन सेवा का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा। ट्रेन संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी, जयपुर 07.50 बजे पहुंचेगी और 07.55 बजे प्रस्थान करेगी। फिर 09.35 बजे अलवर पहुंचेगी और 09.37 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह 11.15 बजे गुड़गांव पहुंचेगी और 11.17 बजे प्रस्थान कर 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा 13 अप्रैल से दिल्ली कैंट से सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) 18.40 बजे प्रस्थान करेगी, 18.51 बजे गुड़गांव पहुंचेगी और 18.53 बजे प्रस्थान करेगी। फिर यह 20.17 बजे अलवर पहुंचेगी और 20.19 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद 22.05 बजे जयपुर पहुंचेगी और 22.10 बजे रवाना होकर 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। ट्रेन सेवा में 12 वातानुकूलित चेयर कार, दो वातानुकूलित एक्जीक्यूटिव चेयर कार और दो ड्राइविंग कार श्रेणी के कोच सहित कुल 16 कोच होंगे।