Tecno ने मार्केट में मारी धासु एंट्री, Spark 10C लुक में नया दमदार फोन, 128GB स्टोरेज, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन फुल डिटेल
Riskynews Webteam: नई दिल्ली:- Tecno Spark 10C में 6.6 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने नए मिड-रेंज फोन Tecno Spark 10C को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल अफ्रीका में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.6 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Tecno Spark 10C में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप पैक किया गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…
Tecno Spark 10C की कीमत
Tecno Spark 10C को फिलहाल अफ्रीका में पेश किया गया है। फोन को मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Tecno Spark 10C के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 170 डॉलर (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने फिलहाल फोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि Tecno Spark 10C को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Tecno Spark 10C की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो स्पार्क 10सी में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में Unisoc T606 चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ HiOS 8.6 स्किन मिलता है। सिक्योरिटी के लिए टेक्नो स्पार्क 10सी में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
Tecno Spark 10C का कैमरा
फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Tecno Spark 10C की बैटरी
टेक्नो स्पार्क 10सी के साथ 5000mAh की बैटरी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है।