SIM Card New Rules 2023: अब एक आईडी पर नहीं मिलेंगे 9 सिम कार्ड, जानिए नया नियम, पूरी जानकारी यहाँ से जाने
Riskynews Webteam: नई दिल्ली:- दूरसंचार विभाग यानी DoT सिम कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव पर विचार कर रहा है। सरकार ने नए नियमों का प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत एक आईडी पर मिलने वाले सिम की संख्या में कटौती करने की बात कही गई है.
SIM Card New Rules बता दें कि अभी तक एक आईडी पर एक व्यक्ति को अधिकतम 9 सिम जारी किए जाते थे। लेकिन अब DoT ने “नो योर कस्टमर” यानी KYC प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। DoT अगले 6 महीने में नए नियम जारी कर सकता है।
ये होंगे सिम कार्ड के नए नियम
नए बदलाव में एक आईडी पर 9 की जगह सिर्फ 5 सिम कार्ड जारी करने का निर्देश दिया जा सकता है। साथ ही नया सिम कार्ड लेने के लिए किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी। यानी यूजर्स डिजिटल तरीके से सिम कार्ड जारी कर सकेंगे। इससे फर्जी सिम कार्ड की पहचान की जा सकेगी। साथ ही नया सिम कार्ड लेने के लिए फेस आईडी के एआई की मदद से यूजर्स की पहचान की जाएगी।
क्यों लिया गया ये फैसला
रिपोर्ट्स की मानें तो DoT फर्जी सिम कार्ड की समस्या से निपटने के लिए नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा डिजिटल दस्तावेज सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा। नए सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फर्जी सिम कार्ड पर रोक लगेगी।
इस सिस्टम के तहत पहले से एक्टिव सिम मोबाइल में नहीं लगाया जा सकेगा. सिम को मोबाइल में डालने के बाद ही एक्टिवेट किया जा सकता है। यदि आप एक नया सिम कार्ड डालते हैं जो पहले से सक्रिय है, तो आपका फोन लॉक हो जाएगा।