ब्रेकिंग न्यूज़

Indian Railway Big Update 2023: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अचानक किया ये, आखिर क्यों खत्म हुई सालों पुरानी यह रेलवे व्यवस्था, पुर डिटेल पढ़े

Riskynews Webteam: नई दिल्ली;- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने जब से Railway मंत्री का भार संभाला है, तब से उनके द्वारा Railway के अनेक नियमों में परिवर्तन किया गया है. अश्विनी वैष्णव के द्वारा बनाए गए नए नियम यात्रियों तथा कर्मचारियों दोनों के लिए ही लाभकारी सिद्ध हुए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अश्विनी वैष्णव ने Railway का एक अहम नया फैसला किया है. अपने इस फैसले में रेल मंत्री ने Railway में सालों से चली आ रही सामंती प्रथा को खत्म करने का निर्णय लिया है.

ashvini vaishnav pb 1679668925

क्या होती थी Railway में सामंती प्रथा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेल मंत्रालय में देशभर के सभी Railway GM Office में एक RPF जवान की तैनाती रहती थी. इस जवान का काम केवल Salute देना होता था. आपको बता दें कि Railway में यह परंपरा अंग्रेजों के समय से चली आ रही है, परंतु अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने इस सामंती प्रथा को समाप्त करने का आदेश दिया है. पहले इस प्रथा में एक RPF का जवान विशेष वर्दी पहनकर Salute देने के लिए तैनात रहता था. रेलवे के आला अधिकारी Salute को रुतबे से जोड़ते थे. अतः अश्विनी वैष्णव जी ने यह प्रथा खत्म करने का निर्णय लिया है.

रेलवे में सामंती प्रथा खत्म
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेलवे के सभी Zonal Office में सामंती व्यवस्था होती थी, परंतु रेल मंत्री के द्वारा अब इसे समाप्त कर दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि रेलवे में Senior Citizens को टिकट पर मिलने वाली छूट को भी पहले समाप्त कर दिया गया था. परंतु अब रेल मंत्री सीनियर सिटीजंस को टिकट पर मिलने वाली छूट को वापस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. जब रेलवे ने Senior Citizens की टिकट पर मिलने वाली छूट को बंद किया था, तब रेलवे को आम जनता से आलोचनाएं मिली थी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

See also  Sapna Choudhary Dance Video: ग्रीन सूट में सपना चौधरी ने बरपाया कहर, डांस से यूजर्स नजरें नहीं हटा पा रहे हैं

सीनियर सिटीजंस को टिकट में छूट
आपको बता दें कि रेलवे फिर से सीनियर सिटीजंस को टिकट की कीमत में छूट देने का विचार कर रही है. हालांकि आपको बता दें कि इस बार सरकार टिकट की कीमत में छूट देने के लिए उम्र सीमा के मापदंडों में परिवर्तन कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार रियायती किराए की सुविधा 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को उपलब्ध कराएगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले यह सुविधा 58 वर्ष की आयु की महिलाओं तथा 60 वर्ष की आयु वाले पुरुषों के लिए थी.

Note:- अधिक जानकारी के लिए हमारी होम पेज पर जायें – https://riskynews.com/ ↵

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button