Haryana News: अब गांवों में देगी हरियाणा रोडवेज बेहतर सेवा, नई बसों को मिलेगा परमिट
Riskynews Webteam: नई दिल्ली:- जल्द ही हरियाणा के गांवों में रोडवेज की बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध होगी। भिवानी जिले में रूट पर 11 नई बसें चलाने का परमिट मिल गया है।
इन 11 बसों में से पांच मिनी बसें हैं, जिन्हें स्थानीय रूटों पर चलाया जाएगा।
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोडवेज बस सेवा बेहतर होगी।
दरअसल भिवानी डिपो को 25 नई बसें मिली हैं।
इनमें से 11 एक माह पहले मिले थे, जिन्हें अभी तक परमिट नहीं मिला था।
बुधवार देर शाम बसों को परमिट मिल गया।
इसके साथ ही डिपो के बेड़े में बसों की संख्या भी 109 से बढ़कर 120 हो गई है।
रोडवेज के जीएम नेत्रपाल खत्री ने कहा कि डिपो को नई बसों के परमिट मिलने से अब लंबे रूटों के साथ-साथ ग्रामीण रूटों पर भी रोडवेज की परिवहन सेवा बेहतर होगी.
मई के पहले सप्ताह में कुछ रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।
डिपो अगले माह से आधा दर्जन ग्रामीण रूटों के साथ लंबे रूटों पर अतिरिक्त बस सेवा शुरू करेगा।
इसमें जयपुर, हरिद्वार, मेहंदीपुर बालाजी आदि रूटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी।
इसी तरह बहल, सुई-बलियाली, दादरी और महम जैसे स्थानीय रूटों पर भी अतिरिक्त बस सेवा संचालित की जाएगी।
भिवानी में 175 बसों का कोटा निर्धारित है। 11 नई बसों के शामिल होने से डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है, जो निर्धारित कोटे से 55 बसें कम है।
लंबे रूटों पर अतिरिक्त बस सेवा से जयपुर व धार्मिक स्थल हरिद्वार व मेहंदीपुर बालाजी जाने वाले जिले के तीर्थयात्रियों को लाभ होगा और वे आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
जरूरत के हिसाब से शहर में लड़के-लड़कियों के लिए विशेष बस सेवा भी शुरू की जा सकती है।
बस स्टैंड से करीब 8 किमी दूर हांसी रोड स्थित सीबीएलयू में छात्रों को आने-जाने की परेशानी नहीं होगी।
अब छात्र प्रतिदिन 40 से 80 रुपये खर्च कर ऑटो रिक्शा से सीबीएलयू पहुंच रहे हैं।
शहर में रोजाना आसपास के क्षेत्रों से करीब 2500 छात्र पढ़ने आते हैं।
बस सेवा उपलब्ध होने से छात्र-छात्राएं स्कूल, कॉलेज और आईटीआई समय से पहुंच सकेंगे।
इससे समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी।
Note:- अधिक जानकारी के लिए हमारी होम पेज पर जायें – https://riskynews.com/ ↵