हरियाणा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, जानिए हरियाणा में कितनी महंगी हुई बिजली, नया रेट लिस्ट अभी देखे

Haryana News: महंगाई की मार से हर चीज महंगी होती जा रही है, जिसका सीधा असर आदमी की जेब पर पड़ रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को एक बार से झटका लगने वाला है। बिजली विभाग ने बिजली की दर में 52 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है।

2a9186fb4f8201e95e2a510d36c4b68c

जिसका असर प्रदेश के करीब 69 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें उन उपभोक्ताओं पर लागू होंगी जो हर महीने 200 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं। नई दर 200 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होगी।

बिजली विभाग ने बिजली की दर में 52 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है, जिसमें 47 पैसे एफएसए यानी फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट और पांच पैसे प्रति यूनिट टैक्स देना होगा. बिजली कंपनियां इस बढ़ी हुई दर को 1 अप्रैल से जून 2023 तक उपभोक्ताओं से वसूलेंगी।

फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) बिजली बिल में जोड़ा जाने वाला एक टैक्स है, जो बिजली कंपनियों को अधिक बिजली प्राप्त करने के लिए अल्पकालिक समझौतों पर खर्च किए गए पैसे को वसूलने में मदद करता है। हरियाणा में एफएसए 47 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है और 5 पैसे प्रति यूनिट कर के रूप में बिल में जोड़ा जाएगा। 200 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता

उन्हें बढ़ी हुई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। लेकिन अगर कोई उपभोक्ता 200 यूनिट से सिर्फ एक यूनिट ज्यादा खर्च करता है तो उसे हर महीने 100.52 रुपये ज्यादा देने होंगे। इन कीमतों के बाद भी 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों पर इन कीमतों का असर नहीं पड़ेगा. किसानों को अधिक बिल भी नहीं देने होंगे।

See also  Haryana News: हरियाणा के लाल अनुराग सांगवान ने फर्स्ट एटेम्पट में एनडीए में ऑल इंडिया टॉप किया, राज्य का नाम किया रोशन..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button