Haryana Drone School Yojana 2023: हरियाणा के यूवाओ के लिए खुशखबरी, 12वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन, पूरी डिटेल यहाँ
Riskynews Webteam: करनाल :- प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन (Haryana Drone School Yojana) की ओर से बारहवीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए करनाल में ड्रोन स्कूल खोला गया है।
यहां आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अप्रेल है। 12वीं पास युवा प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकत हैं। वता दें कि किसान ड्रोन पायलट योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने पीपीपी मोड में यवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए पहल की है। इसके तहत प्रशिक्षण देने के लिए करनाल के कुलदीप चौहान का चयन किया गया है।
- प्रशिक्षण लेकर युवा बनेंगे हुनरमंद, मिलेंगे रोजगार
- करनाल में खुला ड्रोन स्कूल पांच अप्रैल तक करें आवेदन
आत्मनिर्भर बनेंगे युवा
करनाल से आटल सेवा केद्र चलाने वाले कुलदीप चौहान की बताया कि हरियाण स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत सरकार युवाओं को स्किल की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार ने वारहवीं पास युवाओं को ड्रोन पायलेट का प्रशिक्षण देने का नीर्णय लिया है। इसके लिए 120 सीटे तय की गई है चयनित यूवाओ को 390 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। कोई भी हरियाणा निवासी युवा इसके लिए आवेदन कर सकता है।
150 स्कूल खुलेंगे
कैद्र सरकार ड्रोन प्रशीक्षण देने के लिए 2025 तक देशभर सें 150 ट्रेनिंग स्कुलो की स्थापना करेगी। इसके लिए सभी स्तर पर तैयरियां शुरू हो चुकी है|
ये दस्तावेज देने होंग
कुल्दीप ने कहा कि प्रशीक्षण लेने के लिए युवा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित अटल सेवा केंद्र प्र आवेदन दे सकते है| आवेदन के सथ फोटो परिवार पहचान पत्र, बैंक पासबुक, जाती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व शेक्षनित योग्यता की कोपी लगानी होगी|
निःशुल्क मिलेगी ट्रेनिंग
चोहान ने बताया की प्रतिक्षण निशुल्क दिया जायेगा। आवश्यक योग्यता 12वी पास है| किसान ड्रोन पायलट के ट्रेनिंग के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है| 10 अप्रैल से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी|