हरियाणा न्यूज़

Haryana Coronavirus News: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ने से विज ने बुलाई आपात बैठक, एक साथ 5 गुना बढ़े केस

Haryana Coronavirus News: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 3.26 फीसदी से बढ़कर 5.54 हो गया है.

50c3dad1 df82 4448 a359 522521fcf68e

वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 724 हो गई है. 24 घंटे में 203 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं।

इन परिस्थितियों को देखते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है.

हरियाणा के 3 जिलों की पहचान की गई है जहां स्थिति ज्यादा खराब है।

इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला शामिल हैं। गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद में 30 और पंचकूला में 24 नए मामले मिले हैं। यमुनानगर में 13, जींद में 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अस्पतालों में भर्ती कुल संक्रमितों में से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा अस्पतालों, बाजारों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, धार्मिक स्थलों के साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

सभी सिविल सर्जनों को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को ट्रेनिंग देने के भी निर्देश दिए हैं. अस्पतालों में अलग से कोरोना वार्ड बनाने के साथ ही हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है.

इन लोगों की जानकारी तुरंत सीएमओ को दी जाएगी। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी। अस्पतालों में सामान्य संक्रमण के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

See also  Haryana Board News: हरियाणा बोर्ड का बड़ा ऐलान, अब से स्कूलों में अध्यापक नहीं कर सकेंगे बच्चो की फीस में धांधली, पूरी अपडेट यहाँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button