हरियाणा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana Coronavirus Case: हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मियों का मास्क पहनना जरूरी, अस्पताल आने वाले खांसी-जुकाम के मरीजों का होगा कोरोना टेस्ट, पूरी खबर यहाँ

Riskynews Webteam: चंडीगढ़: Haryana Coronavirus Case: हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और ऐसी जगहों पर जहां 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है.

d7b3bdc4 2ca5 4c21 81ff 67cff2ce4324

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में 100 से अधिक लोगों की भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा. इसके अलावा राज्य में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

विज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड संक्रमण को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि अस्पताल में सर्दी-खांसी के मरीज आते हैं तो ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया जाए. इसके अलावा जिन मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी की जाए।

उन्होंने बताया कि अभी तक जो कोविड का वैरिएंट सामने आया है वह बेहद हल्के लक्षणों वाला है. वर्तमान में राज्य में 724 सक्रिय मरीज हैं, लेकिन इनमें से कोई भी अस्पताल में नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में राज्य में 25 हजार 404 लोगों की जांच की गयी है.

इसके अलावा कोरोना के पहले टीकाकरण डोज का कवरेज 103 प्रतिशत, दूसरा डोज 86 प्रतिशत है। निवारक खुराक में कमी है, लेकिन राज्य के सभी सिविल सर्जन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लोगों को निवारक खुराक लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।

See also  HSSC Big Update: हरियाणा के युवाओं की बढ़ी टेंसन, अब 12वीं पास ही कर सकते हैं इन भर्तियों के लिए आवेदन

हरियाणा में कोरोना का कौन सा वेरिएंट मिला
अब तक की टेस्टिंग में XBB.1 और XBB.1.5 वेरिएंट पाए गए हैं। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए फ्लू कार्नर, जांच उपकरण, दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही टीकाकरण पर जोर दिया जाए.

कोरोना से बचाव के लिए दी सलाह
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर लोग कोविड से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना और ज्यादा लिक्विड ड्रिंक लेना आदि का पालन करें तो इससे बड़ी आसानी से लड़ा जा सकता है. विज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी प्रेरणा से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

प्रदेश में 10-11 अप्रैल को मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल कराई जाएगी। प्रदेश में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीम वर्क, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा राज्य के सभी सिविल सर्जनों को भी टेस्टिंग दोगुनी करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

‘करो और ना करो’
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को ‘क्या करें और क्या न करें’ को लेकर एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए। इनमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना, साबुन या सेनेटाइजर या पानी से हाथ धोना, आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना, संक्रमित व्यक्ति से एक हाथ की दूरी बनाए रखना, खांसते और छींकते वक्त मुंह को ढकना, खूब पानी पीना आदि शामिल हैं। पौष्टिक भोजन लेने जैसी चीजें हों। इसी तरह हाथ न मिलाना, सार्वजनिक जगहों पर न थूकना, समूह में खाना न खाना, बिना डाक्टरी सलाह के दवा न लेना शामिल न करें।

See also  Farmers Big News: गेहूं की सरकारी खरीद पर सरकार का बड़ा फेसला, अब किसानों पर पड़ेगा यह असर, पूरी अपडेट जाने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button