Haryana Corona Update : हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, इन 14 जिलों में हॉटस्पॉट, जानिए कितने मामले आये सामने, पूरी खबर यहाँ
Riskynews Webteam: नई दिल्ली:- Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनके बढ़ने से सभी चिंतित हैं। हरियाणा में आज तीसरे दिन तीन मौत हुई है.
बता दें कि अब प्रदेश के 22 जिलों में से 14 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला के बाद अब रोहतक संक्रमण के मामले में हॉटस्पॉट बन गया है.
गुरुग्राम में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 179 मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर पंचकूला में 39 और फरीदाबाद में 20 नए मरीज मिले हैं। रोहतक में 20, करनाल में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बता दें कि आज गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले यमुनानगर और पंचकूला में संक्रमण से मौत के मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक उन मौतों को अपने रिकॉर्ड में अपडेट नहीं किया है.