Haryana Corona Alert Case: हरियाणा में कोरोना ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए मामले, पूरी डिटेल देखे
Riskynews Webteam: चंडीगढ़:- भारत के साथ-साथ हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर अलर्ट मोड पर ला दिया है. अब छात्रों के स्कूल खुल गए हैं और अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ गए हैं, जिससे अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है.
वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। उधर, स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हरियाणा में आज 428 सक्रिय मामले सामने आए।
हरियाणा में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1800 के पार पहुंच गई है.
हरियाणा राज्य में स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट मोड पर है. बता दें कि कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हरियाणा में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है। हरियाणा में आज 6283 लोगों के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक करते हुए सैंपल बढ़ाने का ऐलान भी किया था. हरियाणा राज्य में अब तक 10000 से ज्यादा लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है.
गुरुग्राम में आज 217 एक्टिव केस मिले
हरियाणा में कोरोना के सक्रिय मामलों का प्रतिशत भी तेजी से बढ़ रहा है। हरियाणा में कोरोना से रिकवरी रेट 98.82% है। हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है।
हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला से आ रहे हैं, ये जिले प्रमुख हॉटस्पॉट बने हुए हैं. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में आज 217 एक्टिव केस मिले, जिससे स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर रहा.
आज भी फरीदाबाद में 41 और हिसार में 17 एक्टिव केस मिले। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रशासन की ओर से भी सख्ती शुरू कर दी गई है. जहां एक्टिव केस अधिक संख्या में मिल रहे हैं, वहां मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।