Haryana Board News: 24 अप्रैल से हरियाणा शिक्षा बोर्ड करेगा वेबसाइट पर अंक अपलोड, जानिए किन कक्षाओं के छात्रों को मिलेगा फायदा
Riskynews Webteam: चंडीगढ़:- हरियाणा शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध शासकीय/अशासकीय विद्यालयों/गुरुकुलों/विद्यालयों के 9वीं एवं 11वीं शैक्षणिक सत्र 2022-23 के वार्षिक परीक्षा के अंक 24 अप्रैल से बोर्ड की वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर अपलोड किये गये. से 08 मई 2023 तक जाना है
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय/अराजकीय विद्यालयों/गुरुकुलों/विद्यालयों के 9वीं एवं 11वीं शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के अंक आधिकारिक बोर्ड द्वारा 24 अप्रैल से घोषित किए जाएंगे. 08 मई, 2023 तक। वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर अपनी लॉगिन आईडी/पासवर्ड से लॉग इन करके फॉर्म ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी स्कूल द्वारा छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए जाते हैं तो ऐसे छात्रों को बोर्ड की आगामी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.