Haryana Board Big Update: हरियाणा के छात्रों में छाई खुसी का लहर, इतने स्कूलों को मिलेगा पीएमश्री स्कूल का दर्जा, पूरी डिटेल यहाँ से जाने
Riskynews Webteam: नई दिल्ली;- हरियाणा में, 124 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को पीएमश्री स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को पीएमश्री बनाने की मंजूरी दे दी है। अब सबसे पहले इन स्कूलों के नाम बदलकर नए नाम रखे जाएंगे। चालू शैक्षणिक सत्र से ही बच्चों का नामांकन शुरू कर दिया जाएगा
शिक्षा निदेशक ने पीएमश्री स्कूलों के शुभारंभ के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं. सभी स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध होंगे। चार वर्षीय विद्यालय विकास योजना तैयार की जायेगी, जिसके अनुसार अधोसंरचनात्मक विस्तार किया जायेगा। स्कूलों में स्टाफ को भी स्पेशल स्क्रीनिंग और ट्रेनिंग के जरिए लगाया जाएगा।
कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों की कक्षाएं लगेंगी। ये स्कूल 21वीं सदी के कौशल प्रदान करने वाले उत्कृष्टता केंद्र होंगे। शिक्षण-अधिगम क्रिया-आधारित और खोज-आधारित होगा, जिसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। खेलकूद और कला में कौशल विकास के लिए ढांचागत सुविधाएं होंगी। पीएम श्री स्कूल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से जुड़े ग्रीन स्कूल होंगे।
राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालयों में ऐसे छात्र-छात्राओं से विद्यालय विकास निधि के अन्तर्गत एकमुश्त पंजीयन अंशदान एवं मासिक अंशदान नहीं लिया जायेगा, जिनका नामांकन एक अप्रैल 2021 से पूर्व हुआ हो तथा जिनकी पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक हो। 1 अप्रैल 2021 से पूर्व प्रवेशित विद्यार्थियों से केवल पुरानी धनराशि ही ली जाती है।