Gurugram Big Update: गुरुग्राम में अधिकारियों की बड़ी नाकामी, नहीं बन रहे बस रूट, नई खरीदी मिनीबस धूल खा रही
Riskynews Webteam: गुरुग्राम:- Gurugram Big Update: जब से हरियाणा परिवहन विभाग में मिनी बसों को शामिल किया गया है, तब से उनका समुचित उपयोग नहीं किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण डिपो में खड़ी बसें धूल फांक रही हैं। परिवहन विभाग की ओर से गुरुग्राम रोडवेज डिपो को भेजी गई मिनी बसों का रूट अभी तय नहीं हो सका है। इस कारण रोडवेज यात्रियों को इन मिनी बसों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
2020 में 128 मिनी बसें खरीदी गईं
इन बसों को परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन अभी तक निजी एजेंसी से मरम्मत आदि को लेकर कोई अनुबंध नहीं हो पाया है. ऐसे में निगम के अधिकारी इनका रूट तय नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि परिवहन विभाग ने साल 2020 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से 128 मिनी बसें खरीदी थीं. दो साल बीत जाने के बाद अब इन बसों को हरियाणा के विभिन्न रोडवेज डिपो में भेजा जाने लगा है। करीब 25 दिन पहले गुरुग्राम रोडवेज डिपो में 8 मिनी बसें आई थीं और एक सप्ताह बाद 12 और बसें जुड़ गई हैं।
परिवहन मंत्री चले गए
गुरुग्राम डिपो में कुल 20 मिनी बसें आ चुकी हैं। पिछले सप्ताह शुक्रवार को परिवहन मंत्री ने इन बसों को बल्लभगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद भी उनका ऑपरेशन नहीं किया गया है। रोडवेज डिपो के ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया कि जिन बसों की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है, उन बसों का संचालन कर दिया गया है। दो दिनों में सभी बसों के रूट तय कर लिए जाएंगे। ये बसें रोहतक, पटौदी, सोहना, फर्रुखनगर समेत 10 से ज्यादा रूटों पर चलाई जाएंगी।
दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण काम शुरू नहीं हुआ
अधिकारियों का कहना है कि विभाग ने डिपो में 20 मिनी बसें उपलब्ध करा दी हैं, लेकिन कागजात अधूरे होने के कारण रूटों का संचालन नहीं हो सका है. अभी तक बसों का बीमा नहीं हुआ है। सभी दस्तावेज तैयार करने में समय लगेगा। अधिकारियों का मानना है कि कागजात पूरे होने से पहले बसें नहीं चलाई जा सकतीं।
मरम्मत समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन रोडवेज मिनी बसों के रखरखाव के लिए एक निजी कंपनी से समझौता किया जाना है, लेकिन अभी तक वह भी लंबित है. मेंटेनेंस एग्रीमेंट नहीं होने तक बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है।
Note:- अधिक जानकारी के लिए हमारी होम पेज पर जायें – https://riskynews.com/ ↵