इसी तारीख से Haryana Roadways की रेवाड़ी से चंडीगढ़ के लिए विशेष सेवा एनएच-152डी से शुरू होगी
Riskynews Webteam: नई दिल्ली:- Haryana Roadways, हरियाणा रोडवेज अपने यात्रियों के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने में लगा हुआ है।
इसी कड़ी में एक मई से रेवाड़ी से चंडीगढ़ के लिए एनएच-152डी से सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
इस हाईवे से सीधी बस सेवा शुरू होने से जहां चंडीगढ़ पहुंचने में कम समय लगेगा, वहीं दूसरी ओर सफर भी सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगा।
रेवाड़ी डिपो के महाप्रबंधक रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस सुबह 5:30 बजे रेवाड़ी, 5:30 बजे कनीना और 5:40 बजे बुचावास होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से रेवाड़ी के लिए यह बस दोपहर दो बजे रवाना होगी।
इस बस का स्टॉपेज दोनों तरफ नंगल मूंदी, सिहा, दाहिना, कनीना और बुचावास में होगा।
पूर्व में संचालित कोसली से जयपुर वाया दाहिना, कुंड, मंधन, माजरी गांदला, बहरोड़ बस सेवा बहाल कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल की तरह कोसली से जयपुर के लिए सुबह छह बजे रवाना होगी।
दोनों बसों के शुरू हो जाने से लंबे रूटों पर यात्रियों को सीधी बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी, जिससे उन्हें यात्रा करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Note:- अधिक जानकारी के लिए हमारी होम पेज पर जायें – https://riskynews.com/ ↵