Farmer Viral Video: कसूता प्रोग्राम कर रखा है भाई, रात में DJ बजाकर काट रहे थे गेहूं, किसानों का जोश देख वीडियो हुआ वायरल
Riskynews Webteam: जयपुर:- गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है। लेकिन ये काम आसान नहीं है. फसल काटते समय पसीना बहाते किसान। ऐसे में जब सोशल मीडिया पर लोगों ने रात में कुछ किसानों की गेहूं की कटाई का वीडियो देखा तो उनका दिल खुशी से झूम उठा.
क्योंकि भाई… फसल कटने के वक्त खेत में डीजे भी बज रहा था। डीजे की टिमटिमाती रोशनी से मैदान जगमगा उठा और इसके शक्तिशाली संगीत ने किसानों के उत्साह को ऊंचा बनाए रखा। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि डीजे पर फुल साउंड में ‘चुन्नी में…’ गाना बज रहा है और महिला-पुरुष लावणी कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के सीकर जिले का है।
‘कसुता प्रोग्राम किया है भाई…’
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ‘सोनू चौधरी’ ने 27 मार्च को पोस्ट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 71 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर सैकड़ों यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि मैं भी आना चाहता हूं।
दूसरे ने लिखा- यो हरियाणा है प्रधान। अन्य ने लिखा कि सारा माहौल बना दिया गया है। इसी तरह कुछ यूजर्स ने मजे भी लिए। मसलन, एक ने कहा कि डीजे इसी भाई का लग रहा है, जबकि एक ने लिखा कि शादी अगले दिन उनके घर होगी। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? मुझे टिप्पणियों में बताएं।
इस वीडियो ने दिल जीत लिया…
https://www.instagram.com/reel/CqTOyZNjcNy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading