Chandigarh News: पासपोर्ट आवेदकों के लिए खुसखबरी, विदेश मंत्रालय ने लंबी वेटिंग की समस्या पर लिया फैसला, जाने पूरी अपडेट
Riskynews Webteam: नई दिल्ली:- पासपोर्ट बनवाने का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए एक राहत भरी खबर है। चंडीगढ़ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 29 अप्रैल को छुट्टी के दिन 3000 पासपोर्ट आवेदकों को अप्वाइंटमेंट देने का फैसला किया है। ये नियुक्तियां चंडीगढ़, अंबाला और लुधियाना पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए उपलब्ध होंगी। इसके लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट शुरू होगा। ऐसे में सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
29 अप्रैल को 3000 अतिरिक्त नियुक्तियां, पासपोर्ट के लिए अवकाश
पासपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. मालूम हो कि सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को तीन महीने तक इंतजार करना पड़ता था। वहीं, तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए लोग दो महीने से इंतजार कर रहे थे। पासपोर्ट बनवाने में लोगों को हो रही दिक्कतों को लेकर अमर उजाला ने 19 अप्रैल को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रियंका मेहतानी ने बताया कि लोगों को राहत देने के लिए विदेश मंत्रालय की अनुमति से शनिवार अवकाश के दिन भी 3000 लोगों के पासपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया है. नियुक्ति प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की जाएगी।
एक दिन में 1700 अपॉइंटमेंट
चंडीगढ़ रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाने के लिए एक दिन में करीब 1700 अपॉइंटमेंट दिए जाते हैं, जिसमें 1200 पासपोर्ट नॉर्मल अपॉइंटमेंट के लिए बनते हैं। वहीं, 320 तत्काल नियुक्तियां की जाती हैं। इसके अलावा 170 लोगों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए नियुक्ति दी जाती है।