Airtel Recharge Plan: अब करें अनलिमिटेड बात सिर्फ 155 रुपये में Airtel के नए हिट प्लान से, कभी नहीं कटेगा फ़ोन, पूरी डिटेल जाने
Riskynews Webteam: नई दिल्ली:- भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक Airtel ने हाल ही में देश के कई हिस्सों में अपने मंथली रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले Airtel यूजर्स को मंथली मिनिमम 99 रुपये का प्लान खरीदना पड़ता था।
लेकिन अब Airtel कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए हर महीने 155 रुपये का रिचार्ज प्लान अनिवार्य कर दिया है। वैसे तो पहले यूजर्स को 99 रुपये के रिचार्ज प्लान में सीमित टॉक-टाइम दिया जाता था, लेकिन अब 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में कई और बेनिफिट्स जुड़ गए हैं।
155 रुपये का एयरटेल प्लान
आपको बता दें कि एयरटेल अब ग्राहकों को 155 रुपये के प्लान में शानदार सर्विस दे रही है। एयरटेल के 155 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और 1GB इंटरनेट डेटा भी मिलता है। इसके अलावा एयरटेल के 155 रुपये वाले प्लान में आपको Wynk Music और Hello Tune का भी फायदा मिलता है।
एंट्री लेवल प्लान 155 रुपये
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 155 रुपये का एयरटेल प्लान एक एंट्री लेवल प्लान है। एयरटेल ने कुल 22 सर्किलों में से 17 सर्किलों में अपने 99 रुपये के बेस प्लान को हटा दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस प्लान को कोलकाता, गुजरात और मध्य प्रदेश से नहीं हटाया है। आपको बता दें कि एयरटेल ने महाराष्ट्र और केरल में अपने 99 रुपये वाले प्लान को हटा दिया है।